एप्पल बना रही है हार्ट मॉनीटरिंग ब्रेसलेट

  • एप्पल बना रही है हार्ट मॉनीटरिंग ब्रेसलेट
You Are HereGadgets
Saturday, August 13, 2016-1:56 PM
जालंधर: एप्पल ने एक पेटैंट एप्लीकेशन दाखिल की है, जिसमें एक ऐसे डिवाइस की जानकारी दी गई है जो इलैक्ट्रो कॉर्डियोग्राफी सिगनल (ई. सी. जी.) की माप कर दिल और सेहत की निगरानी कर सकता है। यह डिवाइस एक अंगूठी या ब्रेसलेट के रूप में हो सकती है। इस डिवाइस का प्रयोग करने के साथ पहले खपतकार को एक साइन-अप प्रक्रिया से गुज़रना होगा, जिस के अंतर्गत उन के शरीर के अलग-अलग हिस्सों की रीडिंग दर्ज की जाएगी। 
 
 
अमरीकी पेटैंट और ट्रेडमार्क दफ़्तर (यू. एस. पी. टी. ओ.) में दाख़िल आवेदन में एपल ने हैल्थ-केयर क्षेत्र में उतरने का संकेत दिया है। एप्पल ने पिछले साल रिर्सच किट जारी की थी, जो एक ओपन-सोर्स फ़्रेम वर्क है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीम कुक ने कहा थी कि वह एप्पल की घड़ी को फूड एंड ड्रग ऐडमनिस्ट्रेशन (ऐफ्फ. डी. ए.) प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते, लेकिन वह कुछ ऐसी चीज़ अपनी घड़ी में ज़रूर डालना चाहते है। 

Latest News