Aprilia ने भारत में लांच किया SR 150 स्कूटर

  • Aprilia ने भारत में लांच किया SR 150 स्कूटर
You Are HereGadgets
Tuesday, August 23, 2016-11:01 AM

जालंधर - इतालियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Aprilia ने भारत में स्कूटर का सबसे सस्ता मॉडल SR 150 लांच कर दिया है जिसकी कीमत 65,000 रुपए है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस इस 150cc स्कूटर को कंपनी ने स्लेंडर फ्रेम के तहत बनाया है और इसमें ड्यूल हेडलाइट क्लस्टर और स्पोर्ट ग्राफिक्स दिए हैं। 
इंजन -
14-इंच के एलाय व्हील्स के साथ इस स्कूटर में 149cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 11.4bhp की पावर और 11.5Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाई हैं। आपको बता दें कि इस स्कूटर को कंपनी ने 90 प्रतिशत लोकल कंटेंट से बनाया है। इसकी डिलीवरी जल्द ही वेस्पा और मोटोप्लेक्स शोरुम्स में शुरू की जाएगी।


Latest News