इस गेम में इंसानी दिमाग को पछाड़ सकती है Mark Zuckerberg की Artificial Intelligence

  • इस गेम में इंसानी दिमाग को पछाड़ सकती है Mark Zuckerberg की Artificial Intelligence
You Are HereGadgets
Wednesday, January 27, 2016-3:47 PM

जालंधर: फेसबुक फाऊंडर मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में फेसबुक के हवाले से यह बताने की कोशिश की है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ उन के कदम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले साल फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चेर ने इस तरह की ए. आई. बनाने का सोचा है, जो 'go'नाम की चाइनीज गेम सिख और खेल सके। 

कई लोग इस पी. सी. गेम में कंप्यूटर को हरा चूकी हैं। विज्ञानियों ने इस गेम को मनुष्यों के साथ कम्पीट करने के लिए ए. आई. तैयार करने में 20 साल लगा दिए परन्तु फेसबुक के ए. आई. रिसर्चरों ने सिर्फ़ 6 महीनों में इस तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैयार कर दी है जो कि इस गेम में रिस्पांस करने में 0.1 सेकेंड का समय लेती है। 

मार्क ने कहा कि हमारी ए. आई. सर्च -बेसड अप्रोच का प्रयोग कर कर हर पॉसिबल पैटर्न को जज करके सिर्फ़ 0.1 सेकेंड में गेम में अपना मूव चलती है। मार्क ने यह भी कहा कि वह अपने रिसर्चरों की टीम को अपने नज़दीक रखते हैं जिससे मार्क उन से बहुत कुछ नया सिख सकें। 

 


Latest News