Tuesday, April 26, 2016-5:57 PM
जालंधर : जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी अॉडी ने 5 सिलिंडर टर्बो इंजिन्स से बनी नई TT RS सुुपरकार को तस्वीरों में पेश किया है जिसे खास तौर पर बेहतरीन पॉवर और परफॉरमेंस देने के लिए बनाया गया है।
अॉडी की इस नई सुपरकार के फीचर्स..
इंजन:
इस नई कार में अॉडी ने 5 सिलिंडर वाला 2.5 लीटर टर्बो इंजन दिया है जो 294 kW (400 hp) की पॉवर जनरेट करता है, जिससे यह कार 100 km/h (62 mph) की स्पीड 3.9 सेकिंड्स में पकड़ लेती है।
गियरबॉक्स:
इस कार में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ आल-व्हील ड्राइव सिस्टम्स दिया गया है।
ब्रकिंग:
इस कार के फ्रंट में 360 mm (14.6 इंच) डिस्क ब्रेक और रियर में 310 mm (12.2 इंच) डिस्क ब्रेक शामिल है।
डिजाइन:
19 इंच व्हील्स के साथ इसे मैट्रिक्स OLED टेललाइट्स और 3D डिजाइन से बनाया गया है, जो इसे काफी इम्प्रेससिवे लुक देते हैं।|
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस कार को US$74,850 (49,83,172 रूपए) कीमत में लांच किया जाएगा।