Sunday, May 29, 2016-6:15 PM
जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी BMW ने न्यू यॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में 2016 वर्ल्ड लक्जरी कार अवार्ड जीत लिया है। इस निउ जनरेशन 7 सीरीज को 2015 में पहली बार लांच किया गया था। इस सीरीज के डिजाइन और बनावट की बात की जाए तो यह कार्बन फाइबर रेंफोर्सेड प्लास्टिक, एल्युमीनियम और सुपर हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बनाई गई हैं, जिससे यह हल्की होने के साथ-साथ सेफ भी हैं। इस सीरीज में स्काई लाउंज सनरूफ, जेस्चर कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर्स मौजूद हैं।
इस मौके पर Dr. Ian Robertson मेंबर ऑफ थी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट BMW ने कहा कि हम खुश हैं क्योंकि हमारी BMW 7 सीरीज को 2016 वर्ल्ड लक्जरी कार अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। आपको बता दें कि BMW 7 सीरीज को इस लिए भी यह अवार्ड दिया गया क्योंकि इसके ग्राहकों का रिस्पांस काफी पॉजिटिव रहा है।