साल 2021 तक BMW लांच करेगा अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार

  • साल 2021 तक BMW लांच करेगा अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार
You Are HereGadgets
Sunday, July 10, 2016-1:48 PM

जालंधर : सेल्फ ड्राइविंग कारें अब सिर्फ कांसैप्ट नहीं रह गई है और बहुत सी कम्पनियां अपनी सेल्फ ड्राइविंग कारों को टैस्ट कर रही हैं। बी.एम.डब्ल्यू भी समय बर्बाद किए बिना इस तरफ अपने कदम मजबूत कर रही है। जर्मन कार मेकर ने आॅटोनोमस कार के सपने की तरफ कदम बढ़ाते हुए इंटेल और मोबाइलआई से हाथ मिलाया है। बी.एम.डब्ल्यू. नेक्स्ट 100 यीअर को आईनेक्स्ट नामक दिया है और इसका प्रोडक्शन 2021 तक शुरू कर दिया जाएगा।

नए भागीदारों की मदद से बी.एम.डब्ल्यू. नई सैंसर टैक्नोलाॅजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजैंस साॅफ्टवेयर को विकसित करेगी। जानकारी के मुताबिक बी.एम.डब्ल्यू. की आईनेक्स्ट एक फुली आॅटोनोमस कार होगी जो केवल हाईवे ही नहीं बल्कि शहरी आबादी में भी किसी ड्राइवर की मदद के बिना चलेगा। बी.एम.डब्ल्यू. का मकसद रोड सेफटी में सुधार और आरामदायक कारें पेश करना होगा।


Latest News