दृष्टिबाधितों के लिए उच्च तकनीक से तैयार किए गए ब्रेल नक्शे

  • दृष्टिबाधितों के लिए उच्च तकनीक से तैयार किए गए ब्रेल नक्शे
You Are HereInternational
Saturday, February 27, 2016-7:55 AM

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक उच्च-तकनीक युक्त 3डी प्रिंटर का इस्तेमाल करते हुए ब्रेल नक्शे बनाए हैं जो दृष्टिहीन और दृष्टिबाधित लोगों को आजादी से उनके आस-पास चहलकदमी में मदद करेंगे। अमरीका में दृष्टिहीनों और दृष्टिबाधितों के लिए काम करने वाले जोसफ कॉन प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक तल पर प्लास्टिक के तीन छूने योग्य नक्शे लगाये हैं। 

रटगर्स यूनिवर्सिटी में छात्र जैसोन किम ने कहा, ‘‘सबसे मुश्किल काम था खुद को दृष्टिहीन समझकर काम करना ताकि मैं समस्या से बेहतर तरीके से निपट सकूं। इसने पूरे दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन समुदाय को लेकर मेरी आंखें खोल दीं।’’ 


Latest News