शेवरले की इस कार ने बनाया नया स्पीड रिकार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा

  • शेवरले की इस कार ने बनाया नया स्पीड रिकार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा
You Are HereGadgets
Monday, August 1, 2016-6:52 PM

जालंधर : अगर आपको कहा जाए कि सी6 शेवरले कार्वेट ने 330.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ी है तो आपके लिए यह कोई नई बात नहीं होगी क्योंकि हम सब जानते हैं कि बुगाटी वैरोन के पास 408.84 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ सबसे तेज कार होने का रिकार्ड है। मगर 330.8 kmph की रफ्तार पकड़ने वाली सी6 शेवरले कार्वेट इतनी चर्चा क्यों बटोर रही है?

इसका कारण यह है कि जिस कार्वेट ने यह स्पीड रिकार्ड बनाया है वह इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाली कार्वेट है जिसने लैंड स्पीड रिकार्ड बना कर सबको हैरान कर दिया है। शेवरले की इलेक्ट्रिक कार के इस स्पीड रिकार्ड के साथ टेस्ला को चिंता होने लग गई है क्योंकि अब शेवरले भी टैस्ला की टक्कर देगी।

कुछ को लगता होगा कि कार्वेट की एरो डायनेमिक चैसी में इलेक्ट्रिक सैटअप लगा देने से इतनी स्पीड तो पकड़ी ही जा सकती है। इससे पहले जी.एक्स.ई. की तरफ से 300.6 kmph की रफ्तार का रिकार्ड बनाया गया था जिसको इंटरनेशनल माॅइल रेसिंग एसोसिएशन की तरफ से सर्टिफाइड किया गया था। उल्लेखनीय है कि सी6 शेवरले कार्वेट सिंगल चार्ज से 209 km की दूरी तय कर सकती है।


Latest News