विकसित हुई तीन पहियों वाली दुनिया की सबसे आरामदायक मोटरसाइकिल

  • विकसित हुई तीन पहियों वाली दुनिया की सबसे आरामदायक मोटरसाइकिल
You Are HereGadgets
Wednesday, April 6, 2016-4:45 PM

जालंधर: Can-Am मोटरसाइकिल्स एक कैनेडियन कंपनी है जिसे 1971 में शुरू किया गया था। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी तीन पहियों वाली मोटरसाइकल स्पाइडर आरटी (spyder rt) को अमरीका में शो किया। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने लंबे सफर के दौरान बाइकर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है।
स्पेसिफिकेशन्स:
1. स्पाइडर आरटी में इन-लाइन 3 सिलिंडर्स, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 115 हॉर्स पावर की ताकत और 130 एनएम तक टॉर्क जेनरेट करता है।
2. इस मोटरसाइकल में 2 हैलोजन हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकनोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर्स जैसे तमाम जरूरी फीचर्स मौजूद हैं। बाइकर्स के मनोरंजन के लिए इसमें ऑडियो सिस्टम भी लगाया गया है।
3. स्पाइडर आरटी लिमिटेड की स्टोरेज कपैसिटी 155 लीटर की है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 26 लीटर है। अमेरिका में स्पाइडर आरटी लिमिटेड की कीमत 30,949 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपए) रखी गई है और इसे कुछ ही समय में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News