अमरीकी कारेें जिनके Car Lover हैं दीवाने

  • अमरीकी कारेें जिनके Car Lover हैं दीवाने
You Are HereGadgets
Monday, May 2, 2016-9:05 AM

जालंधर : विश्व भर में बहुत-सी नामी कार निर्माता कम्पनियां हैं जो लग्जरी, स्टाइल, परफार्मैंस के लिए जानी जाती हैं लेकिन जब परफार्मैंस की बात आती है तो अमरीकी कार कम्पनियां बहुत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। आज हम कुछ ऐसी ही पावर और तेज रफ्तार के लिए मशहूर इन कारों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें बहुत से लोग पसंद करते हैं और इन्हें खरीदने की इच्छा रखते हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ अमरीकी कार कम्पनियों की इन खास कारों पर, जिनको खरीदने के बारे में हर कार लवर की सोच होती है -

Chevrolet Cor vette Z06

यदि आप भी चाहते हैं कि आपके पास ऐसी कार हो जो ड्राइव करते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए तो कार्वेट जेड06 आपके लिए ही है। यह 96.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 2.95 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 321 कि.मी. प्रति घंटा है। 

Dodge Charger Hellcat 

707 हार्सपवार वाली इस अमरीकी कार की पावर कुछ ज्यादा ही है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें ज्यादा पावर पसंद हैं तो हैलकैट आपके लिए ही है क्योंकि जब भी आप इसे लेकर ड्राइव के लिए जाएंगे तो सड़क पर शायद ही कोई होगा जो आपके और आपकी कार के नजदीक आ सकेगा। 

Cadillac CTS-V 

यह एक लग्जरी कार है जिसकी परफार्मैंस भी कुछ कम नहीं है और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस लग्जरी व्हीकल में 640 हार्सपावर का इंजन लगा है। इसमें मैगनेटिक राइड कंट्रोल सस्पैंशन सैटअप और ब्रेम्बो ब्रेक्स  लगी  हैं। पावर के साथ लग्जरी का मेल ही इस कार को इस लिस्ट में शामिल करता है।

Tesla Model X  

यह दुनिया की सबसे बेहतरीन एस.यू.वी. में से है। बात स्पीड की हो या डिजाइन, टैक, सैफ्टी की मॉडल एक्स हर मामले में बेहतरीन है। मॉडल एक्स इलैक्ट्रिक ड्राइवट्रैन के साथ आती है और यह 96.5 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार 3.2 सैकेंड में पकड़ लेती है जो एक एस.यू.वी. के लिए बड़ी बात है। 

Ford Mustang GT350R  

अगर आप इस कार को चलाएंगे तो यकीन नहीं करेंगे कि यह मस्टंग ही है। इसकी हैंडलिंग बेहतरीन है और यूरोपियन स्पोटर्स कारों के मुकाबले इसमें बेहतरीन इंजीनियरिंग देखने को मिलती है। इसमें नैचुरली असपीरैटिड फ्लैट-क्रैंक 5.2 लीटर वी-8 इंजन दिया है जो 500 हार्सपावर और 400 एलबी फुट का टार्क पैदा करती है। लगभग 61,000 डॉलर वाली यह कार किसी भी अन्य अमरीकी कार से बेहतरीन है।


Latest News