सबसे सस्ते कंप्यूटर को मिल सकता है एंड्रायड स्पोर्ट

  • सबसे सस्ते कंप्यूटर को मिल सकता है एंड्रायड स्पोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, May 27, 2016-1:43 PM

जालंधर: दुनिया के सबसे सस्ते कंप्यूटर रैसबैरी पाई 3 को लोगों की तरफ से ओर अटैंशन मिलने जा रही है। एंड्रायड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 35 डालर कीमत वाले इस सस्ते और सिम्पल कंप्यूटर को गुगल के एक ओपन सोर्स पेज पर देखा गया है और जिक्रयोग्य है कि यह पेज ओर एंड्रायड फोन्स को भी इंट्रोड्यूज़ करवाता है। 

रैसबैरी पाई 3 का एंड्रॉयड के साथ जुड़ना यूजर्स को सबसे मशहूर प्लेटफार्म पर गुगल के सॉफ्टवेयर्स का प्रयोग करन का मौका देगा। हालाँकि गुगल ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। रैसबैरी पाई का प्रयोग करने वालों का कहना है कि रैसबैरी विंडोज 10 पर चलने वाला मदरबोर्ड, सी. पी. यू. ग्राफिक्स कार्ड और मेमोरी और पार्टस के साथ जुड़ा है और ख़ुद के प्राजैक्ट्स के लिए यह इस सस्ती और बैस्ट आप्शन है। 


Latest News