कीबोर्ड में क्यों हाईलाइट होते है F और J बटन, जानिए कारण

  • कीबोर्ड में क्यों हाईलाइट होते है F और J बटन, जानिए कारण
You Are HereGadgets
Thursday, February 25, 2016-2:19 PM

जालंधरः आप अपने कंप्यूटर या लैपटाप पर गेम्ज़, इंटरनेट सर्चिंग या ओर किसी भी तरह का काम करने के लिए इस्तेमाल करते हो। परन्तु इन सब कामों को करने में कीबोर्ड अहम भूमिका निभाता है जो आपके हर तरह के काम करने में मदद करता है। परन्तु कभी आपने अपने कंप्यूटर या लैपटाप के कीबोर्ड को ध्यान के साथ देखा है। यदि नहीं देखा तो एक बार ज़रूर देखना। आपको कीबोर्ड की F और J अगर कीज कुछ अलग दिखाई देगी। दरअसल F और J बटनों पर ये उभार इसलिए दिए जाते हैं, ताकि आप टाइप करने के लिए कीबोर्ड पर देखे बिना अपनी उंगलियों को सही पोज़िशन में रख सकें।

जिस वक्त आपके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर F पर होती है, बाकी उंगलियां A, S और D पर होती हैं। दाएं हाथ की इंडेक्स फिंकगर जब J पर होती है तो बाकी उंगलियां K, L और कॉलन (;) पर होती हैं। दोनों हाथों के अंगूठे इस दौरान स्पेस बार पर होते हैं। इस तरह से हाथ रखने पर आप दोनों हाथों से सभी बटनों तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं और स्क्रीन पर देखते हुए बिना कीबोर्ड की तरफ देखे तेजी से टाइपिंग कर सकते हैं। 

 


Latest News