कभी सपना लगते थे साल 2015 के ये कूल अविष्कार

  • कभी सपना लगते थे साल 2015 के ये कूल अविष्कार
You Are HereGadgets
Tuesday, December 29, 2015-10:45 AM

जालंधर: आविष्कार दुनिया को बदलने में हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। नए आविष्कार और तकनीक दुनिया की तस्वीर को बदलने के साथ-साथ हमारे जीवन का भी हिस्सा बन जाते हैं। अब इस साल के कुछ कूल आविष्कारों को ही ले लीजिए। इनमें से एक आविष्कार उडऩे वाली कार की कल्पना को सच करता है तो दूसरा जेब में एक सस्ते कप्यूटर का सपना पूरा करता है। आइए साल 2015 के अंत में ऐसे आविष्कारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने इस साल को टैक वलर्ड की नजरों में कूल बनाया- 

AeroMobil Flying Car:
ऐरोमोबिल फ्लाइंग कार एक खूबसूरत कार है जो कुछ सैकेंड्स में कार से एक एयरोप्लेन में बदल जाती है। एक कार के रूप में ऐरोमोबिल फ्लाइंग कार आम इस्तेमाल होने वाले ईंधन पर चलती है और किसी भी आम कार पार्किंग वाली जगह पर फिट हो जाती है। इसके अलावा सड़क पर चलते समय यह किसी अन्य कार की तरह ही लगती है। एक एयरोप्लेन के रूप में इस लाइंग कार की बात करें तो यह कुछ दूरी तक चलने के बाद टेकऑफ और लैंड कर सकती है। हालांकि यह अभी एक प्रोटोटाइप है और यह लाइंग कार मार्कीट में कब तक देखने को मिलेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा जा सकता। 

Amazon Echo:
यह डिवाइस एक ऐसी इंवैंशन है जो आपकी आवाज सुनने के लिए हमेशा एक्टिव रहती है। यह एक हैंड्स फ्री डिजिटल डिवाइस है जो Alexa नामक क्लाऊड आधारित वायस सर्वस पर काम करता है और आपके हर प्रशन जिसमें जानकारी, समाचार पढऩा, म्यूजिक प्ले करना, स्पोट्स आदि शामिल है, की जानकारी देने में मदद करता है। यह डिवाइस आपके कमरे से बाहर होने पर भी आपकी आवाज को सुन सकता है और खास की-वर्ड Alexa कहते ही अपनी सर्वस देने के लिए तैयार हो जाता है। इंटरनैट से कनैक्टिड होने वाले इस डिवाइस की कीमत लगभग 12 हजार रुपए है। इसे एक प्रकार से एप्पल का सिरीज या गूगल नाऊ कहा जा सकता है जो स्मार्टफोन नहीं, आपके घर में किसी डिवाइस के रूप में काम करता है।  

Nexpaq:
आपने माड्यूलर स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा और माना जा रहा है कि आने वाले समय में माड्यूलर स्मार्टफोन से बार-बार नया डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन Nexpaq एक स्मार्टफोन केस है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में कई सारे अन्य फीचर्स को एड कर सकते हैं। किसी आम स्मार्टफोन कवर की तरह  Nexpaq माड्यूलर केस को अपने स्मार्टफोन के साथ अटैच करते ही आप ज्यादा बड़ी बैटरी, तेज स्पीकर, प्रदूषण व तापमान मापने वाले, रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बताने वाले मीटर, नाइट-विजन कैमरा सैंसर्स आदि को माड्यूल के रूप में अटैच कर सकते हैं। Nexpaq की कीमत 65 डॉलर (लगभग 4,&00 रुपए) है जबकि इसके साथ इस्तेमाल होने वाले माड्यूलर की शुरूआती कीमत 15 डॉलर (लगभग 1,000 रुपए) है। 

Chip:
इसकी कीमत महज 9 डॉलर (लगभग 600 रुपए) है और यह दुनिया के सबसे सस्ते कप्यूटर में से एक है। चिप को केबल से अपने टी.वी. के साथ अटैच किया जा सकता है और इसके अलावा स्मार्टफोन जैसे दिखने वाले डिवाइस की मदद से आप पॉकेट पी.सी. के रूप में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसमें 1 GHZ प्रोसैसर, 512 एम.बी. रैम, 4 जी.बी. इंटर्नल स्टोरेज, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया गया है। ब्लूटूथ की मदद से इस पी.सी. से की-बोर्ड और माऊस अटैच किया जा सकता है। लिनक्स ऑप्रेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस पी.सी. में बहुत से एप्स प्री-इंस्टाल आते हैं।   

CTX Virtual Keyboard:

यह डिवाइस स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए एक पोर्टेबल वर्चुअल की-बोर्ड का काम करते हुए किसी भी सतह को की-बोर्ड में बदल देता है। इसमें लेजर टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो वर्चुअल की-बोर्ड बनाती है और एडवांस्ड ऑप्टिक्स तकनीक आपकी उंगलियों को ट्रैक करती है। यह डिवाइस ब्लूटूथ की मदद से आपके डिवाइस से कनैक्ट होकर काम करता है और इसमें ली-ऑयन बैटरी दी गई है जिससे इस डिवाइस के इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन और टैबलेट की बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता। इसकी कीमत लगभग 150 डॉलर (लगभग 10 हजार रुपए) है।