21 MP कैमरा और कई सारे बेहतरीन फीचर्स से लैस है यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

  • 21 MP कैमरा और कई सारे बेहतरीन फीचर्स से लैस है यह स्मार्टफोन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, April 13, 2016-3:09 PM

जालंधरः मीडिया स्ट्रीमिंग स्टिक 'टीवी' बनाने के लिए मशहूर कंपनी क्रियो ने अपना पहला स्मार्टफोन मार्क 1 भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत कंपनी का अपना फ्यूल ओएस है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। कंपनी ओएस के जरिए अपने हैंडसेट यूज़र के लिए हर महीने नए फ़ीचर जारी करेगी।

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। 19,999 रुपए में इस किस्म का डिस्प्ले शायद ही मिलता है। क्रियो मार्क 1 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट से लैस है। इसके साथ 3 GB का रैम दिया गया है। इसमें 21 MP  का रियर और 8 MP  का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB है और यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 


Latest News