Tuesday, April 12, 2016-2:11 PM
जालंधरः सस्ते टैबलेट एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड इंक ने भारत में अपना नया वॉयस-कॉलिंग टैबलेट यूबिस्लेट आई3जी7 को लांच किया है। Datawind यूबिस्लेट आई3जी7 एक वॉइस कॉलिंग टैबलेट है। टैबलेट के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए रिलायंस का मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग ऑफर मिल रहा है। इस टैबलेट की भारत में कीमत 5,999 रुपए है। लेकिन Datawind यह नया यूबिस्लेट डिस्काउंट के साथ 4,444 रुपए की कीमत पर दे रही है।
Datawind के इस नए टैबलेट को खरीदने वाले यूजर डिवाइस के यूबीसर्फर इंटरनेट ब्राउजर एप्प में टैप कर रजिस्ट्रेशन कराकर 12 महीनों के लिए रिलायंस के मुफ्त इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी तरह के डेटा प्लान या किसी मासिक शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। यूबीसर्फर ब्राउजर के के जरिए पहले एक साल तक मुफ्त इंटरनेट के इस्तेमाल में यूजर ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं होगा। इसके अलावा टैबलेट में इंटेल प्रोसेसर भी इसे खास बनाता है।
Datawind यूबिस्लेट आई3जी7 में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर है। डेटाविंड ऊबिस्लेट आई3जी7 टैबलेट डुअल-सिम सपोर्ट वाला एक वॉयस कॉलिंग टैबलेट है। टैबलेट में 1 जीबी रैम है। इस टैबलेट में 8 जीबी की इंनबिल्ट मैमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी और 3 जी जैसे फीचर हैं। यह टैबलेट ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध है।