Dropbox का एडिटिंग एप्प मोबाइल प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध

  • Dropbox का एडिटिंग एप्प मोबाइल प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-5:30 PM

जालंधर: ड्राप बॉक्स की तरफ से प्रोवाइड करवाई जाने वाली डाकूमेंट एडिटिंग एप्प 'पेपर' बहुत जल्द एंड्रायड और आई. ओ. एस. वैब्ब बेस्ड सर्विस लाने जा रही है। पेपर का ओरिजनल वैब्ब क्लाइंट सार्वजिनक तौर पर लोगों के लिए मौजूद होगा। 

 

इस के साथ आई. ओ. एस., एंड्रायड के लिए कंपनी की तरफ से एक अलग से एप्प प्रोवाइड करवाई जाएगी। इसमें मल्टीपल यूजर एक ही जगह पर सेम डाकूमैंटस शेयर कर सकेंगे। चैक लिस्ट, नोट मेकिंग, टू -डू लिस्ट और आइडिया शेयरिंग एक ही जगह पर फ़ोन की मदद के साथ की जा सकेगी। हालाँकि इस तरह की सर्विस माइक्रोसॉफ्ट 365, गुगल डॉक्स और कुइप जैसी एप्स पहले ही प्रोवाइड करवा रही हैं। 

 

Latest News