इमोजी की मदद के साथ करें अपने मेसेज को प्रोटेक्ट

  • इमोजी की मदद के साथ करें अपने मेसेज को प्रोटेक्ट
You Are HereGadgets
Friday, July 1, 2016-12:44 PM

जालंधरः इमोजी को टेक्स्ट के साथ भेज कर अपनी, भावनायों को ज़ाहर करने वाले यूजर्स के लिए अब मोजिला कुछ खास लेकर आई है। हालाँकि इमोजी सिर्फ सीक्रेट भी रखेंगी। मोजिला के वैब ब्राउजर से अब आप बिना किसी डर कोई भी मेसेज भेज सकते हो जिस को कोई दूसरा यूजर नहीं पढ़ सकता। इस सर्विस को कोडइमोजी का नाम दिया गया है और इस का प्रयोग करना बेहद आसान है। इसके लिए आप कोडइमोजी वैबसाईट पर जाएं और कोई भी 120 करैकटरज़ या इस से कम करैक्टर्स का मेसेज टाईप करो। इस के बाद अपने मेसेज के किसी करैक्टर के साथ मिलती -जुलती इमोजी को सलैकट करो और बाकी करैक्टर्स को कोडइमोजी अपने आप बदल देगी। 

 
 
मोजिला का कहना है कि कोडइमोजी की मदद के साथ लोग इनक्रिप्शन टैक्नॉलॉजी को समझ सकेंगे। जब ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता लगेगा कि इनक्रिप्शन कैसे काम करती है और यह क्यों ज़रूरी है। मोजिला के एग्जिक्युटिव डायरैक्टर मार्क सुरमन का कहना है कि दुनिया भर की सरकारें टैकनॉलॉजी का प्रयोग पर अपना शिकंजा कसने की कोशिशों कर रही हैं। उम्मीद है कि इस कोडइमोजी का प्रयोग के साथ इनक्रिपशन को लेकर लोगों की तरफ से बढ़िया रिस्पांस मिलेगा।
 

Latest News