फेसबुक में शामिल हुआ कमाल का फीचर

  • फेसबुक में शामिल हुआ कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-4:31 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है इस बार फेसबुक ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई जिसके जरिए आप एंड्रायड पर फेसबुक एप्प के द्वारा ऑफलाइन विडियो भी सेव कर देख सकते हैं। यहां से कोई भी विडियो रिमूव करने के लिए आपको महज “अनसेव” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

गौरतलब है कि इससे पहले यूट्यूब ने ऑफलाइन फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूट्यूब यूजर उस समय भी अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं जब नेटवर्क खराब हो या बिल्कुल ना हो। 

 

इस फीचर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि, फेसबुक ने ये ऑफलाइन विडियो के सपोर्ट को काफी देर बाद अपने साथ जोड़ा है, गूगल के यूट्यूब प्लेटफार्म पर यह सेवा काफी समय से चल रही है। इसके साथ साथ फेसबुक ने यह सेवा महज़ एंड्रायड यूजर्स के लिए लागू के है लेकिन यूट्यूब की यह सेवा एंड्रायड और iOS दोनों के लिए ही है।

 

इसके साथ ही बता दें कि फेसबुक ने कुछ समय पहले ही एक ऑटोप्ले फीचर को अपने साथ जोड़ा था। हालाँकि यह ऑफलाइन विडियो का कांसेप्ट भारतीय बाजार के लिए ज्यादा कारगर कहा जा सकता है।


Latest News