Thursday, April 14, 2016-1:13 PM
जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है वहीं अब फेसबुक ने घोषणा की है कि वह एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि वीडियो में आॅटोमेटिकली आपके और आपको दोस्तों को टैग करेगा।
टैकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के डायरेक्टर आॅफ मशीन लर्निंग जोक्यूइन ने सेन फ्रांसिस्कों में चल रही फेसबुक एपफ8 डेवलपर काॅन्फ्रेंस के दौरान इस फीचर के बारे में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार फेसबुक की योजना इस फीचर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को उपयोग करने की है। यह तकनीक कम समय में आपके फेसबुक फ्रेंड को पहचान कर उसे टैग करने में सक्षम है। यह योजना वीडियो में किसी इंसान को सर्च करने के लिए काफी आसान है। यदि आप कोई वीडियो सर्च कर रहे हैं जिसमें आप किसी दोस्त को ढूढ़ना चाहते हैं तो यह काफी लाभदायक होगा।
इससे पहले यह फीचर फेसबुक फोटो में उपलब्ध है। जिसमें फोटो अपलोड करते समय फेसियल रिकाॅगनिशन तकनीक के माध्यम से फोटो को पहचान कर उसे टैग करने की आॅप्शन देता है। यानि उस फोटो में जितने लोग हैं उनमें से आपके फेसबुक फ्रेंड को यह तकनीक पहचानती है और उसी व्यक्ति को टैग करने का आॅप्शन भी देती है।
फेसबुक का कहना है कि वह इस फीचर पर कार्य कर रही है जिसमें आपके फेसबुक वीडियो में आॅटोमेटीकली कैप्शन का आॅप्शन उपलब्ध होगा। इसके अलावा फेसबुक एफ8 काॅन्फ्रेंस में वीडियो से जुड़े और भी कई फीचर्स की घोषणा कर चुका है जिसमें लाइव फोटो फीचर भी शामिल है।