Monday, May 16, 2016-1:40 PM
जालंधरः दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की मैसेंजर सर्विस को सऊदी अरब ने ब्लॉक कर दिया है। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले यहां कई चैटिंग एप्स को ब्लॉक किया गया है। ब्रिटिश अखबार के मुताबिक, अब फेसबुक मैसेंजर एप्प के वीडियो और वॉयस चैटिंग फंक्शनस को देश के नियमों के कारण इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। 'इमो' पर भी इस तरह के नियम को लागू किए गए हैं। हालाँकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इन फीचर्स को क्यों ब्लाक किया गया।
ज़िक्रयोग्य है कि साउदी अरब में व्हाट्सएप्प और वाइबर इंटरनैट कालिंग को पहले ही ब्लाक कर दिया गया है। इस तरह के एप्स जिन में टैंगो और लाईन शामिल हैं, अभी भी देश में उपलब्ध हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इन सर्विस को बैन किया गया है क्योंकि यह देश के नियमों का पालन करने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि दूसरी एप्स भी नियमों का पालन न करने की स्थिति में बैन की जा सकतीं हैं।