Monday, January 18, 2016-3:40 PM
जालंधरः दुनिया की सबसे फेमस हो चुकी सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे शुरू करने के कुछ समय पश्चात ही कई कंपनियों ने मिलियन डॉलर खर्च कर इसे खरीदने की कोशिश की थी लेकिन यह सब कंपनियां इसे खरीदने में नाकाम रही। आइए जानते हैं किन कंपनियों ने फेसबुक को खरीदने की कोशिश की और जुकरबर्ग को कितने मिलियन डॉलर का ऑफर दिया गया था।
कम्पनी - अनाम फायनेंसर
वर्ष - जून, साल 2004
ऑफर - 10 मिलियन डॉलर
कम्पनी - फ्रेंडस्टर
डील फाइनल नहीं हो सकी थी।
कम्पनी - गूगल
वर्ष - 2004
डील नहीं हुई
कम्पनी - वायाकॉम
वर्ष - मार्च 2005
ऑफर - 75 मिलियन डॉलर
कम्पनी - मायस्पेस
वर्ष- 2005
कम्पनी- न्यूज कॉर्प
वर्ष - जनवरी 2006
कम्पनी- याहू
वर्ष - 2006
1 बिलियन डॉलर ऑफर
कम्पनी- एओएल
वर्ष- 2006
ऑफर - 1 बिलियन डॉलर
कम्पनी- माइक्रोसॉफ्ट
वर्ष- 2007
ऑफर - 15 बिलियन डॉलर