फेसबुक ने किया डाटा के लिए भिन्न मूल्य का समर्थन

  • फेसबुक ने किया डाटा के लिए भिन्न मूल्य का समर्थन
You Are HereGadgets
Monday, January 11, 2016-9:28 PM

नई दिल्ली : नेट निरपेक्षता के सिद्धान्तों पर छिड़ी बहस के बीच डाटा सेवाओं के भिन्न मूल्य के मुद्दे पर फेसबुक ने भी दूरसंचार आपरेटरों का समर्थन किया है। इस तरह फेसबुक एकमात्र इंटरनैट कम्पनी है जो डाटा के भिन्न मूल्य का समर्थन कर रही है।

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज ने डाटा सेवाओं के लिए आज भिन्न मूल्य का समर्थन किया। नेट निरपेक्षता सिद्धान्तों के तहत यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। विशेषरूप से उसके संकट में फंसे फ्री बेसिक्स जैसे जीरो रेटिंग प्लेटफार्म के लिए। फेसबुक द्वारा दूरसंचार नियामक ट्राई को भेजी टिप्पणी में कहा गया है, ‘‘इसका छोटा सा जवाब हां है। भिन्न मूल्य की अनुमति दी जानी चाहिए।’’


Latest News