Facebook ने दिया अपने यूजर्स को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा

  • Facebook ने दिया अपने यूजर्स को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-4:23 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है। इस बार दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ने घोषणा की है कि उसके अपने डेवलपरों ने बहुभाषायी कंपोजर तैयार किया है। इसकी मदद से यूजर जो भी पोस्ट करेंगे वह विभिन्न भाषाओं में दिखेगी। अन्य यूजर पोस्ट को अपनी पंसदीदा भाषा में देख सकेंगे।  

 

फेसबुक की टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘अब लोग जानकारी और विचारों को विभिन्न भाषाओं में साझा कर सकेंगे।’’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘हमारी कम्युनिटी के 50 फीसदी लोग अंग्रेजी के अलावा कोई और भाषा बोलते हैं और ज्यादातर लोग एक-दूसरे की भाषा नहीं बोलते इसलिए हम हमेशा से एेसे तरीके खोजना चाहते थे जिससे फेसबुक से जुडऩे में आड़े आने वाले भाषाई अवरोधों को दूर किया जा सके। इसके लिए यूजर टेस्ट शुरू भी हो चुका है और टेस्ट समूह में शामिल कोई भी व्यक्ति अकाउंट सेटिंग के लैंग्वेज सेक्शन में जाकर मल्टीलिंगुअल कंपोजर का इस्तेमाल कर सकता है। 

 

फेसबुक के मुताबिक फिलहाल यह कंपोजर केवल डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध है लेकिन दूसरे लोग बहुभाषाई पोस्ट को सभी प्लेटफॉम्र्स पर देख सकते हैं।  फेसबुक के मुताबिक साइट ने लोगों के साथ इस सेवा का परीक्षण अभी करना शुरू किया है लेकिन पेजेज के साथ तो यह परीक्षण इस साल की शुरआत में ही प्रारंभ कर दिया था।

 

‘‘मल्टीलिंगुअल कंपोजर’’ नाम का यह फीचर आपको अपनी पोस्ट किसी एक भाषा में लिखने की अनुमति देता है और बाद में आप अतिरिक्त भाषाओं को चुन सकते हैं जिनमें आप अपनी पोस्ट को पब्लिश करना चाहते हैं। मसलन आप पोस्ट को अंग्रेजी में लिख सकते हैं और इसे स्पेनिश में पब्लिश कर सकते हैं। एेसे में आपका कोई दोस्त या फॉलोवर फेसबुक को स्पेनिश भाषा में इस्तेमाल करता है तो वह आपकी पोस्ट का स्पेनिश रूपांतरण देख सकेगा। यह नया कंपोजर उन सभी 45 भाषाओं के लिए काम करना शुरू कर चुका है जिनका फेसबुक अनुवाद करता है।   

 

Latest News