फेसबुक के मैसेंजर एप्प में एड हुए कई नए फीचर

  • फेसबुक के मैसेंजर एप्प में एड हुए कई नए फीचर
You Are HereGadgets
Friday, June 17, 2016-12:33 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मैसेंजर एप्प में यूजर्स की रुचि बनाए रखने के लिए लगातार कुछ न कुछ नया पेश करती रहती है। इस बार कंपनी ने मैसेंजर को नया डिजाइन दिया है जिनमें नया होम टैब, बर्थडे और फेवरेट सेक्शन जैसे नए एड किए गए है।

मैसेंजर का नया इंटरफेस अब एप्प लांच होने पर सबसे ऊपर कुछ हालिया चैट दिखाएगा। इसके बाद एक फेवरेट सेक्शन होगा। इसमें वे लोग होंगे जिनके साथ यूजर अक्सर चैट करता है। मैसेंजर में अब एक्टिव नाउ सेक्शन भी होगा जो उस वक्त ऑनलाइन उपलब्ध लोगों को दिखाएगा। एक नया बर्थडे सेक्शन भी होगा जिसके जरिए किसी भी फेसबुक फ्रेंड के बर्थडे बारे में जानकारी दी जाएगी।

मैसेंजर का कहना है कि नया डिजाइन एक अपडेट है जिसके जरिए यूजर को ज्यादा काम की जानकारी देने की कोशिश की गई है। मैसेंजर एप्प में अब टॉप पर एक सर्च बार भी होगा जो फेसबुक मोबाइल सर्च की तरह ही नतीजे दिखाएगा।

नए डिजाइन की घोषणा करते हुए मैसेंजर टीम ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “अब तक हम लोगों से जुड़ने के नए तरीकों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। इसलिए हमने इसे और आसान बनाने की कोशिश है, ताकि किसी भी शख्स से बातचीत शुरू करने में ज्यादा देरी ना हो।” कंपनी ने बताया है कि यह फ़ीचर दुनिया भर के सभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।


Latest News