फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब हुई तुर्की में बैन

  • फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब हुई तुर्की में बैन
You Are HereGadgets
Saturday, July 16, 2016-3:01 PM

जालंधर: तुर्की में हालात को मद्देनज़र रखते हुए तुर्की सरकार ने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब आदि सोशल साईटें ब्लाक कर दीं हैं। यह खबर टेक क्रंच की तरफ से दी गई है, जिन के एक ट्विटर अकाउंट की तरफ से देश में सोशल साइटें ब्लाक होने पर नज़र रखी जा रही थी और शुक्रवार शाम के समय हालात बिगड़ने से कुछ समय बाद ही सरकार की तरफ से इस को ब्लाक कर दिया गया था। 

 

ट्विटर का कहना है कि तुर्की में उनकी साइट पूरी तरह ब्लाक नहीं हुई है। ट्विटर की तरफ से एक स्टेटमैंट में कहा गया है इंटरनेट ट्रैफिक बढ़ाए जाने के कारण ट्विटर तुर्की में सही तरह काम नहीं कर रही। वहां ही इस्तानबुल में ट्विटर की लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस पेरिस्कोप, फेसबुक लाइव जैसी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस अप्रभावित हुई हैं। फेसबुक की तरफ से ब्लाक होने पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। 


Latest News