Tuesday, February 2, 2016-2:57 PM
न्यूयार्क: मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने आज कहा कि उसने पिछले पांच महीनों में 10 करोड़ उपयोक्ता जोड़कर वैश्विक स्तर पर एक अरब उपयोक्ता का आंकड़ा पार कर लिया है।
व्हाट्सएप्प ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘ आज की तिथि में, एक अरब लोग व्हाट्सएप्प का उपयोग कर रहे हैं। पृथ्वी पर प्रत्येक सात में से एक व्यक्ति अपने प्रियजनों से जुड़े रहने के लिए हर महीने व्हाट्सएप्प का उपयोग करता है।’’ फरवरी, 2014 में व्हाट्सएप्प का फेसबुक द्वारा 19 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया गया था। यह फेसबुक द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण रहा।
फेसबुक पर एक पोस्ट में व्हाट्सएप्प के सह-संस्थापक जान कोउम ने कहा कि इस प्लेटफार्म पर हर दिन 42 अरब संदेश भेजे जाते हैं, 1.6 अरब फोटो और 25 करोड़ वीडियो साझा किए जाते हैंं।