Tuesday, June 28, 2016-4:41 PM
जालंधरः यदि आप सैल्फी लेने के पुराने तरीकों से ऊब चुके है तो आपकी सैल्फी को दिलचस्प बनाने के लिए आस्ट्रेलियन मेड रोम -ई फ्लाइंग सेल्फी ड्रोन कैमरा पेश किया गया है जो आपकी सेल्फी को दिलचस्प बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यह रोम-ई सेल्फी ड्रोन दिखने में एक गाजर की शेप की तरह है जिस के साथ आप अपनी सैल्फी को ओर भी क्रिएटिव बना सकोगे।
इस सैल्फी ड्रोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पी कैमरा और इस के साथ ही फेशियल रिकोगनाईज़ेशन टैकनॉलॉजी का प्रयोग किया गया है जिस के साथ यह दूसरे आब्जैक्टस को साइड आपके आस -आसपास ही घूमेगा। यह चार्ज होने में 2 घंटो का समय लेता है और इस की बैटरी 20 मिनट तक काम करती है। इतना ही नहीं इस के साथ आप लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हो और रोम -ई सैल्फी ड्रोन 360 डिगरी तस्वीरों भी ले सकता है जिस का मतलब है कि आप इन तस्वीरों को अपनी नई कुल और क्रिएटिव सैल्फी के तौर पर फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो।