Sunday, January 17, 2016-5:36 PM
जालंधर: कार और बाइक की बात की जाए तो इन ऑटोमोबाइल्स को इस तरीके से बनाया जाता है कि जब आप इनकी ब्रेक लगाएं तब पिछली लाल रंग की लाइट अपने आप जग जाए, लेकिन यह लाइट सिर्फ ब्रेक लगाने पर ही जगती है, इस बात को ध्यान में रखता हुए एक ऐसी लाइट बनाई गई है जो रफ्तार के कम होने से जग जाती है और स्पीड कम होने की इंडिकेशन देती है।
इस आटोमेटिक ब्रेक लाइट को Stoptix कंपनी ने डिवेल्प किया है। इलेक्ट्रॉनिक सर्किट की मदद से इन LED लाइट्स में अपना इनबिल्ट पावर सोर्स फिट किया गया है। इसमें P21/5W के बल्ब के साथ स्टैण्डर्ड सॉकेट्स शामिल है जिससे आप इन्हें हर बाइक और कार में आसानी से अटैच कर सकते है।
खास बात यह है कि इन्हें वैदरप्ररूफ तरीके से बनाया गया है जो पाँच साल तकरीबन 500,000 वर्किंग साइकल्स तक चल सकती है। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।