Wednesday, June 29, 2016-12:51 PM
नई दिल्लीः दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 काफी लंबे समय से चर्चा का बिषय बने हुआ है। कुछ समय पहले कंपनी ने यह ऐलान किया था कि फ्रीडम 251 के 2 लाख यूनिट की बिक्री करेगी। लेकिन बिक्री से ठीक पहले कंपनी परेशानियों से घिरी दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि फ्रीडम 251 केे लिए कंपनी के पास 7 करोड़ रजिस्ट्रेशन हैं। इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने और बिक्री में उपलब्ध कम यूनिट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लकी ड्रा का फैसला लिया है जो कि उपभोक्ता के लिए निराशा का कारण बन सकता है।
इस लकी ड्रा में 350 कस्टमर्स में से 1 लकी कस्टमर को चुना जाएगा जिसे ये स्मार्टफोन मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के कस्टमर्स के लिए लकी ड्रा का तरीका थोड़ा अलग होगा। Firstpost की रिपोर्ट के मुताबिक केवल यूपी से कंपनी को 25 मिलियन रजिस्ट्रेशन मिले हैं। जिसकी शिपमेंट के लिए कंपनी लकी ड्रा करेगी और इसमें 2500 कस्टमर्स में से किसी एक को यह स्मार्टफोन पहली सेल में मिल पाएगा। जिससे कई कस्टमर्स को निराश का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “हमने 4 इंच का दो सिम वाला फोन बिक्री करने के लिए तैयार कर लिया है।” गोयल ने कहा कि अभी उन्हें हर फोन पर 140-150 रुपए का घाटा हो रहा है, लेकिन अधिक संख्या में बेचने पर लाभ मिल सकता है। यह फोन 3G सपोर्ट करता है. इसमें 1.3GHz क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल मेमोरी और 32 GB एक्सटर्नल मेमोरी कोर्ड को सपोर्ट करने की सुविधा है। फोन का रियर कैमरा 8 MP और फ्रंट कैमरा 3.2 MP का है। यह एंड्रायड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलता है। फोन काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।