Thursday, June 30, 2016-12:14 PM
जालंधर - भारत में बजट कारों को लेकर सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली कंपनी मारूति यूजूकि अपनी स्विफ्ट के 2017 मॉडल में कई बदलाव करने जा रही है। इस कार को पेरिस मोटर शो में इस साल दिखाया गया है।
स्विफ्ट को सबसे पहले जून 2010 में पेश किया गया था और तबसे लेकर अब तक यह कार लोगो के दिलों पर छाई हुई है। मारूति सुजूकी की यूरोप ब्रांच इस फोर्थ जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट पर काम कर रही है जिसे मारुती बलेनो जैसा लाइटवेट बनाया गया है जिससे कार का कर्ब वेट 50 किलोग्रम तक कम हो गया है।
2017 स्विफ्ट की खासियतें -
इस कार को दो मॉडल के विकल्प में पेश किया जाएगा।
सुजुकी स्विफ्ट -
इस कार में K12C 1.2-लीटर DUALJET तकनीक से बना फोर-सिलिंडर इंजन मौजूद होगा।
सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट -
कार के इस मॉडल में K14C-DITC 1.4-लीटर BOOSTERJET टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो हाल ही में कंपनी की विटारा में उपलब्ध है।
इस कार को भारत में 1.2-लीटर VVT फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जाएगा, लेकिन कंपनी इस बार इसके डीजल वेरिएंट में फिएट द्वारा बनाया गया DDiS डीजल इंजन नहीं बल्कि अपना खुद का इंजन लगाएगी। इस कार की लांचिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है।