आकाशगंगा में नूडल्स जैसी रहस्यमयी आकृतियों की खोज

  • आकाशगंगा में नूडल्स जैसी रहस्यमयी आकृतियों की खोज
You Are HereGadgets
Monday, January 25, 2016-12:10 PM

मेलबोर्नः वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि हमारी आकाशगंगा में नूडल्स,लसानिया शीट्स या हेजल नट्स जैसा रहस्मयी अदृश्य आकृतिया तैर रही है। 

ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवैल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (सी.एस.आई.आर.ओ.) के प्रथम शोध लेखक कीथ बैनिस्टर ने कहा, यह खोज तारों के बीच फैली गैस के बारे में सोच को मूल रूप में बदल सकती है । यह गैस आकाशगंगा के तारों के पुनर्चक्रण का भंडार होती है। खगोलविंदों को इन रहस्यमयी वस्तुओं के बारे में पहला सकेंत 30 साल पहले मिला था। 


Latest News