Friday, February 26, 2016-8:59 AM
गूगल इंडिया ने एएमपी की शुरआत की
नई दिल्ली : टैक्नोलाॅजी कम्पनी गूगल ने आज एक नई ‘आेपन सोर्स’ पहल एक्सीलेरेटेड मोबाइल पेजज (एएमपी) की शुरआत की जिससे मोबाइल पर वैबपेज अधिक तेजी से लोड हो सकेंगे। इस पहल का अनेक मीडिया समूह समर्थन कर रहे हैं जिनमें नेटवर्क 18, इंडिया टुडे, एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइस व डीएनए शामिल है।
गूगल के एक बयान के अनुसार इस पहल से मोबाइल पर दसवें हिस्से के डाटा के इस्तेमाल से भी चार गुना तेज वैबपेज लोड हो सकेंगे। एएमपी से मीडिया फर्माें को नए ढंग से पाठकों तक सामग्री पहुंचाने की अनुमति मिलेगी।