गूगल ने भारत में शुरू किया एंड्रॉइड स्किलिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम

  • गूगल ने भारत में शुरू किया एंड्रॉइड स्किलिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
You Are HereGadgets
Monday, July 11, 2016-4:20 PM

जालंधर - टेक्नोलॉजी जायंट गूगल ने आज (सोमवार को) एंड्रॉइड स्किलिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भारत में शुरू किया है जिससे पूरा देश हाई-क्वालिटी मोबाइल डिवेल्पर्स का हब बन गया है।

इस प्रोग्राम के तहत कंपनी दो मिलियन मोबाइल डिवेल्पर्स को एंड्रॉइड डिवलपमेंट सर्टिफाइड बनाएगी। गूगल के वाईस प्रेजिडेंट Caesar Sengupta ने कहा है कि भारत में 4 मिलियन डिवेल्पर्स हैं लेकिन उनमें से 25 प्रतिशत ही मोबाइल एप्प्स बनाते हैं। गूगल ने यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देने के लिए लीड ट्रेनिंग प्रोग्राम और एंड्रॉइड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी शुरू किया है जो एंड्रॉइड डिवेल्पर को जॉब दिलाने में मददगार साबित होगा।


Latest News