गूगल मोबाइल सर्च होगा ओर भी बेहतर

  • गूगल मोबाइल सर्च होगा ओर भी बेहतर
You Are HereGadgets
Sunday, July 17, 2016-6:00 PM

जालंधर : गूगल ने मोबाइल सर्च प्लेटफार्म में नए फीचर को एड किया है जो कुछ सप्ताह में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें ट्रेवल और रिटेल सर्च फीचर को एड किया गया है। इस सुधार की वजह से यूजर्स शाॅपिंग के समय ज्यादा रिटेल एड्स और ट्रेवल की जानकारी पा सकेंगे।

आॅनलाइन शाॅपिंग के क्षेत्र में कुछ सालों में बहुत तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। इसके साथ ही ट्रेवल करते समय भी लोग मोबाइल से ज्यादा सर्च करने लगे हैं। बिजनैस इंसाइडर की के मुताबिक एक अनुमान के अनुसार वर्ष  2019 तक 70 प्रतिशत तक ट्रेवल बुकिंग्स मोबाइल के जरिए होगी।

गूगल ने पाया है कि मोबाइल और डैस्कटाॅप सर्च विभिन्न है। उदाहरण के तौर पर डैस्कटाॅप यूजर्स गैस स्टैशन, होटल और रिटेल स्टोर्स को कम सर्च करते हैं। इसलिए यह नया फीचर लोगों के काम का होगा और ट्रेवल बुकिंग व रिटेल डील को खोजना आसान हो जाएगा।