Thursday, April 21, 2016-4:11 PM
जालंधर: गूगल ने हाल ही में एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करने वालों की संख्या 100 करोड़ से पार हो चुकी है। वहीं गूगल प्ले, मैप्स, सर्च और यूट्यूब इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी 100 करोड़ से पार चली गई है। इसके साथ ही गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र का 50th बीटा वर्ज़न भी टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया है।
क्रोम के बारे में और आंकड़े जारी करते हुए बताया गया-
1. आज तक इस पर 771 बिलियन पेज लोड हो चुके हैं।
2. ऑटोटाइप की वजह से इस पर 500 बिलियन कैरेक्टर टाइप नहीं किए गए
3. 2 मिलियन जीबी डॉटा यूज होने से बच गया
4. 3.6 बिलियन पेज अपने आप ट्रांसलेट हो गए
5. 9.1 बिलियन फॉर्म और पासवर्ड ब्राउज़र द्वारा ऑटो फिल किए गए।
6. कंपनी ने बताया कि उन्होंने क्रोम को और मजबूत करने के लिए रिसर्च कम्यूनिटी को ईनाम के तौर पर 2,50,000 डॉलर दिए।