पांच और स्टेशनों पर गूगल ने मुहैया कराई फ्री वाई-फाई सेवा

  • पांच और स्टेशनों पर गूगल ने मुहैया कराई फ्री वाई-फाई सेवा
You Are HereBusiness
Tuesday, May 10, 2016-2:48 PM

जालंधरः इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंडिया ने इस साल के अंत तक देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने की योजना के तहत पाँच और स्टेशनों पर यह सर्विस आज से शुरू करने की घोषणा की है।

 
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी एवं इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों पर यह सेवा शुरू हुई है। केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जल्द ही इन स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। कंपनी के प्रमुख (एक्सेस प्रोग्राम्स) गुलजार आजाद ने कहा, हमने स्टेशनों पर वाई-फाई का काफी इस्तेमाल होते देखा है। हर सप्ताह 2.5 लाख से अधिक उपभोक्ता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर रेल मंत्रालय एवं रेलटेल ने इसे मुंबई के उपनगरीय इलाकों में भी विस्तृत करने का निर्णय लिया है। 
 
अब यह सेवा पुणे से गुवाहाटी और जयपुर तक 15 स्टेशनों पर उपलब्ध है।उल्लेखनीय है कि गूगल इंडिया ने देश के 100 व्यस्त रेल स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा देने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसके तहत वह रेल मंत्रालय एवं रेलटेल के साथ मिलकर काम कर रही है। आज के बाद यह सेवा कुल 15 रेलवे स्टेशन मुंबई सेंट्रल, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, राँची, रायपुर, विजयवाड़ा, कचेगुदा, अर्नाकुलम जंक्शन, विशाखापत्तनम, जयपुर, पटना, गुवाहाटी, उज्जैन एवं इलाहाबाद पर उपलब्ध है। 

Latest News