पाकिस्तानी हैकर ने Canara Bank की वैबसाइट को बनाया निशाना

  • पाकिस्तानी हैकर ने Canara Bank की वैबसाइट को बनाया निशाना
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-4:35 PM

जालंधर: एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक केनरा बैंक पर पाकिस्तानी हैकर ने अटैक किया है। यह मामला 2 अगस्त का है, जब फैज़न नाम के एक हैकर ने बैंक की वैबसाअट में मिसलेनियस पेज एड कर दिया और बैंक की ई -पेमेंट सर्वसिस को ब्लाक करने की कोशिश की। इस साइबर अटैक से 24 घंटों के अंदर बैंक को रिज़र्व बैंक आफ इंडिया की तरफ से एक कॉन्फिडेंशियल लेटर भेजा गया। इस लैटर में बैंक के चेयरमैन को स्विफ्ट कन्फर्मेशन के साथ फंड ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी ईमेल के ज़रिए रिज़र्व बैंक के साथ शेयर करने के बारे में लिखा था। ज़िक्रयोग्य है कि SWIFT एक ग्लोबल फाइनेंशियल मैसेजिंग सर्विस है जिस के साथ बैंक करोड़ों के हिसाब के साथ ट्रांजेक्शन को संभव बनाते हैं।

 

केनरा बैंक के एक आफिशियल आफिसर का बयान है कि उन की तरफ से साइबर क्राइम डिपार्टमैंट में एफ. आई. आर. दर्ज करवाई गई है और अटैक का पता चलने के बाद बैंक ने सर्वर की सारी ट्रैफ़िक को स्टैंडबाए सर्वर की तरफ डायवर्ट कर दिया था। बैंक का कहना है कि इस अटैक के साथ कोई नुक्सान नहीं हुआ है। इस अटैक में हैकर की तरफ से साइट पर गवर्मेंट आफ इंडिया की साइट पर फैज़ल1337 की स्टैंप के साथ टीम पाक साइबर अटैकर्स के बारे में लिखा गया था और निशाना सादते हुए कहा गया था कि अगर सिक्योरिटी की ज़रूरत है तो हमें कॉन्टेक्ट करें (इस के साथ उन अपना फेसबुक एड्रेस भी शेयर किया हुआ था)। 


Latest News