होंडा विकसित कर रहा है नई पीढ़ी की S2000

  • होंडा विकसित कर रहा है नई पीढ़ी की S2000
You Are HereGadgets
Tuesday, December 8, 2015-9:51 PM

जालंधर : आपको होंडा की एस2000 कार के बारे में तो पता ही होगा। अब यह आईकाॅनिक कार एक बार फिर से वापसी करने जा रही है। होंडा एस2000 के मूल वर्जन को 1999 में पेश किया गया था और यह अपनी मजबूत पावरट्रेन के लिए लोकप्रिय हुई थी। साल 2009 में इसका दूसरा एडीशन 2009 में पेश किया गया और अब इसका तीसरा वर्जन आ रहा है।

होंडा की नई एस2000 का बेसिक वर्जन 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। जापानी मार्कीट में 4 सिलैंडर यूनिट के साथ VTEC गियरबाक्स 180bhp की ताकत पैदा करेगा। इसके साथ ही होंडा Type-R S2000 को भी पेश करेगा जिसमें Civic Type-R की तरह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 306bhp इंजन काम करेगा। जहां तक इसके बाजार में आने की बात है तो यह 2017 में देखने को मिलेगी।


Latest News