Saturday, May 14, 2016-3:50 PM
जालंधर : हाल ही में बीजिंग मोटर शो 2016 में होंडा ने नई सिविक को पेश किया है और अब ऐसा लगता है कि जल्द ही यह कार भारतीय बाजार में भी दसतक देगी। आॅटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक होंडा सिटी और एकॉर्ड के बीच एक बार फिर सिविक सैडान पेश की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि होंडा 9वीं पीढ़ी की सिविक को भारत में लेकर आएगी।
लेटैस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शहरी लोगों के लिए सिविक एक बेहतरीन आॅप्शन होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी कार को अपग्रेड करना चाहते हैं। हालांकि अभी तक यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कम्पनी इसे कब तक भारत में लांच करेगी लेकिन न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नई सिविक सितम्बर में लांच हो सकती है।
सिविक के भारतीय वर्जन में 1.5 लीटर वीटीईसी टर्बो और 1.8 लीटर आई-वीटीईसी पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका 2.0 लीटर वैरिएंट पेश किया जा रहा है।