Wednesday, April 27, 2016-3:43 PM
जालंधरः हाल ही में एचटीसी ने अपना बेहतरीन फ्लैगशिप HTC 10 लांच किया है। इसके बाद अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन HTC One S9 भी बाजार में उतारा है। फिलहाल इस जर्मनी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है। यहां इसकी कीमत EUR 499 ( लगभग 38,000 रुपए) है। इसे कंपनी का मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन माना जा रहा है। हालांकि कीमत हाई एंड डिवाइस वाला है।
इस स्मार्टफोन में फुल एचडी स्क्रीन, 2GB रैम और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका रियर कैमरा 13 MP है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर Helio X10 लगाया गया है।
एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2840mAh की बैट्री है। कंपनी के मुताबिक यह 13 घंटे की टॉकटाइम और 658घंटे का स्टैंडबाइल बैकअप दे सकती है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE के साथ वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस, एजीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि यह प्रोसेसर ज्यादातर मिड रेंज स्मार्टफोन में ही दिया जाता है। हालांकि इसकी प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी है। कंपनी ने जब HTC 10 लांच किया तो माना जाने लगा कि अब एचटीसी ONE सिरीज बंद होने की कगार पर है। लेकिन HTC One S9 के बाद जाहिर है कंपनी ONE सीरीज को बंद करने के मूड में नहीं है।