Galaxy S7 और LG G5 को कड़ी टक्कर देगा HTC का यह स्मार्टफोन

  • Galaxy S7 और LG G5 को कड़ी टक्कर देगा HTC का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 27, 2016-9:05 AM

जालंधरः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली कंपनी HTC ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC10 लांच किया है। 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 52,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय मार्केट में एचटीसी वन एक्स9, डिज़ायर 628, डिज़ायर 630, डिज़ायर 825 और डिज़ायर 830 को भी उतारने की जानकारी दी है।

5.2 इंच के क्वाड एचडी सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32/64 GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बने कंपनी के यूजर इंटरफेस Sense 7 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में  f/1.8 अपर्चर वाला 12MP (अल्ट्रापिक्सल) रियर और 5 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इसका कैमरा काफी बेहतर है और इसमें लेजर ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसकी बैट्री 3,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह महज 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। फुल मेटल यूनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन में एक होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे फोन को 0.2 सेकंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें USB Type C पोर्ट और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

HTC10 की बिक्री 6 जून से शुरू होगी और भारतीय बाजार में इसे सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7, S7 Edge और LG के फ्लैगशिप LG G5 से कड़ी टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि एचटीसी स्मार्टफोन्स के बाजार दिन ब दिन गिर रहे हैं। हाल ही में चीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां ग्यारह दिनों में महज 251 HTC10 की प्री बुकिंग हुई थी।ऐसे में कंपनी के लिए भारतीय बाजार काफी मायने रखता है।


Latest News