लांच हुई दुनिया की पहली सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड वियर स्मार्टवाॅच

  • लांच हुई दुनिया की पहली सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड वियर स्मार्टवाॅच
You Are HereGadgets
Tuesday, April 12, 2016-9:52 AM

जालंधरः पिछले साल हुआवई द्वारा IFA 2015 में हुआवई वाॅच को प्रदर्शित किया गया था। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस वाॅच को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। हुआवई वाॅच भारत में एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जहां इसकी कीमत 22,999 रुपए है। यह दुनिया की पहली सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड वियर स्मार्टवाॅच है।

हुआवई वाॅच की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 42mm का डायमीटर दिया गया है। डिवाइस में 1.4-इंच का एमोलेड डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 400×400पिक्सल है। यह डिसप्ले सफायर क्रिस्टल स्क्रीन से कवर्ड है जो इसे स्क्रैच से बचाता है। यह स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट पर कार्य करती है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का प्रोेसेसर है।

हुआवई वाॅच में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए 300MAh की बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। यह डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन के साथ कार्य करने में सक्षम है। हुआवई वाॅच में 40 वाॅच फेस प्रीलोडेड हैं।

अच्छी बात कही जा सकती है कि इसमें वाॅयस कमांड सपोर्ट है। उपयोगकर्ता वाॅयस कमांड का उपयोग कर म्यूजिक स्टार्ट करने के अलावा डेस्टिनेशन सर्च और काॅल काॅन्टेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा हुआवई वाॅच में फिटनेस ट्रैकिंग के लिए 6-एक्सिस सेंसर और हार्ट रेट सेंसर उपलब्ध हैं। यह वाॅच आईपी67 सर्टिफाइड है जो कि इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है।

 

Latest News