Saturday, April 16, 2016-10:22 AM
जालंधर : वीआर हैडसैट की दुनिया में एक ओर कम्पनी ने एंट्री कर ली है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने चाइना में हुवावे वीआर को लांच किया है। सैमसंग के गियर वीआर हैडसैट की तरह हुवावे का वीआर हैडसेट भी स्मार्टफोन के साथ अटैच होकर काम करेगा।
हुवावे वीआर को पी9 और पी9 प्लस से अटैच किया जा सकता है लेकिन नोट करने वाली बात यह है कि हुवावे के सभी फोन्स में 1080पी स्क्रीन दी गई है। इसी कारण सैमसंग गियर वीआर और गैलेक्सी एस7 और एस6 के मुकाबले इसमें क्वालिटी कम होगी। इसमें 360 डिग्री साऊंड मिलता है जिससे 360 वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस अच्छा होगा।
हुवावे वीआर : इसमें टच पेनल, बैक बटन और दाईं तरफ वाल्यूम बटन दिए गए हैं। इसे इस्तेमाल करते समय आंखों पर चश्में नहीं पहने जा सकते लेकिन वीआर के लैंस एडजस्ट हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें लगा ब्लू लाइट फिल्टर आंखों को भी प्रोटैक्ट करता है। हुवावे अपने वीआर हैडसेट के लिए 4,000 मूवीज की पेशकश करता है। इसके अलावा कम्पनी अपने इस हैडसेट के लिए 40 फ्री गेम्स और 350 पैनोरमिक फोटोज और 150 पैनोरमिक टूर की पेशकश करती है।
फिलहाल हुवावे वीआर की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।