iBall ने लांच किया अपना पहला एंड्रॉयड मार्शमैलो स्मार्टफोन

  • iBall ने लांच किया अपना पहला एंड्रॉयड मार्शमैलो स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, July 1, 2016-9:51 AM

जालंधरः भारतीय इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी आईबॉल ने अपना नया 4G स्मार्टफोन एंडी 5जी ब्लिंक 4G लांच कर दिया है। आईबॉल के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपए है और यह फोन रोड़ गोल्ड व स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

 

एंडी 5G ब्लिंक 4G कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। एंडी 5G ब्लिंक 4G में 5 इंच (854 x 480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है। फोन में 1 GB रैम है। आईबॉल के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 GB तक) बढ़ाया जा सकता है।

 

बात करें कैमरे की तो इस आईबॉल एंडी 5G ब्लिंक 4G स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 MP का फ्रंट कैमरा भी है। डुअल सिम वाले इस फोन में दोनों सिम पर 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है।

 

4G एलटीई के अलावा यह फोन 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। आईबॉल के इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2300 MAh की बैटरी। फोन में 21 भारतीय भाषाएं पढ़ने व लिखने के लिए सपोर्ट करता है। 


Latest News