पानी से ठंडा होगा यह कंप्यूटर, बढ़ेगी परफार्मेंस

  • पानी से ठंडा होगा यह कंप्यूटर, बढ़ेगी परफार्मेंस
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-3:09 PM

जालंधर - कंप्यूटर को देर तक यूज करने पर गर्म होने की समस्या का समाधान करने के लक्ष्य से ID-Cooling कंपनी ने नई Stream 1 नाम की PC चेसी विकस्त की है जिसे ओपन केस डिजाइन के तहत बनाया गया है, जो आपके PC कंपोनेंट्स को कूल रखने में भी मदद करेगी।

इस नई टेक्नोलॉजी से पानी को सरकुलेट कर कंपोनेंट्स को ठंडा किया जाएगा। इसमें पेनल्स के साथ दो कॉम्पैक्ट हेक्सागोनल फ्रेम्स लगाए गए हैं जो माइक्रो-ATX और मिनी-ITX मदरबोर्ड को सपोर्ट करेंगे। इसमें एक 240 mm x 120 mm साइज का रेडियेटर लगा है जो CPU के काम करते समय उसे कूलिंग देगा। इसे पूरी तरह विकसित कर पेश जरूर कर दिया गया है लेकिन इसकी उपलब्धता और कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Latest News