भारतीय ने बनाई इलैक्ट्रिक साइकिल, एक बार चार्ज कर चल सकती है 100 कि.मी.

  • भारतीय ने बनाई इलैक्ट्रिक साइकिल, एक बार चार्ज कर चल सकती है 100 कि.मी.
You Are HereGadgets
Saturday, July 9, 2016-12:08 PM

जालंधर : क्राऊडफंडिग के जरीए बनाया गया भारत का पहला ईको-फ्रैंडली इलैक्ट्रिक बाइसाइकिल Spero लांच हो गया है। इस बाइक को कोयम्बटूर स्थित 38 वर्ष के मणिकंदन द्वारा डिजाइन किया गया है। वह इस प्रोजैक्ट पर पिछले 3 साल से काम कर रहे थे और अब इस बाइक के 3 इलैक्ट्रिक माॅडल्स को पेश किया है। मणिकंदन ने अपनी इनोवेशन को असल रूप देने के लिए Fueladream.com का सहरा लिया जो एक बेंगलुरू आधारित क्राऊड फंडिग प्लैटफार्म है।

Spero की खास बातें -
इसके 3 माॅडल है जो सिंगल चार्ज पर 30, 60 और 100 कि.मी. तक चल सकते हैं।
0-25 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार 10 सैकेंड में पकड़ लेती है।
20-80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं।
48वी लि-आॅयन बैटरी जो एक साल की वारंटी के साथ आती है।
पैंडल के जरिए बाइसाइकिल चलाने पर भी बैटरी चार्ज होती है।
स्मार्टफोन चार्जर भी साथ में दिया गया है।
इलैक्ट्रिक मोड में 5 गियर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इलैक्ट्रानिक डिस्प्ले लगी है।
क्रूज कंट्रोल
वजन 24 से 30 कि.ग्रा.

इस बाइक का प्री-आर्डर शुरू हो गया है और तीनों माॅडल 29,900 से 50,900 रुपए की कीमत पर आर्डर कर सकते हैं।


Latest News