ऑटोमोबाइल डिलीवरी के लिए इंडियन रेलवे ने लांच की 'ऑटो एक्‍सप्रेस'

  • ऑटोमोबाइल डिलीवरी के लिए इंडियन रेलवे ने लांच की 'ऑटो एक्‍सप्रेस'
You Are HereGadgets
Friday, July 15, 2016-3:19 PM

जालंधर - इंडियन रेलवे ने आॅटोमोबाइल्‍स की कम समय में डिलीवरी करने केे लिए नई ऑटो एक्‍सप्रेस ट्रेन लांच की है। यह ट्रेन गुड़गांव से नवाडा, ऑपरेट होगी। इस ट्रेन का एक निर्धारित टाइम-टेबल होगा, जिसके हिसाब से यह संचालित होगी। 

गुड़गांव से नवाडा के इस रूट में हर महीने तकरीबन 2 हजार कारें भेजी जाती हैं, लेकिन इस नई ट्रेन के आने से यह बढ़कर 6 हजार तक हो सकती हैं। लांच के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश में जनसंख्‍या बढ़ने के साथ-साथ अनुपात में कारें भी बढ़ रही हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो ऑटो सेक्‍टर आमदनी का बेहतरीन स्‍त्रोत है।

स्पीड की बात की जाए तो यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ेगी और पूरा रास्ता मौजूदा 70 घंटे की बजाए 57 घंटे में तय करेगी। यह एक टाइम सेंसटिव ट्रेन है इसलिए क्वालिटी सर्विस देने के लिए इसे समय पर चलाना ही रेलवे के सामने एक बड़ी चुनौती है।

 


Latest News