रोटेट करने पर बदल सकेंगी नई प्रिंटिंग तकनीक से तैयार हुई तस्वीरें

  • रोटेट करने पर बदल सकेंगी नई प्रिंटिंग तकनीक से तैयार हुई तस्वीरें
You Are HereGadgets
Monday, December 28, 2015-5:14 PM

जालंधर: क्या आपने कभी ऐसी 3डी होलोग्राफिक तस्वीरों को देखा है जिन को सीधा रख कर देखने पर तस्वीर कुछ और बनाती है और थोड़ा जा घुमाने पर तस्वीर बदल जाती है।

इस कांसेप्ट पर ध्यान देते हुए Ecole Polytechnique federale de Lausanne (EPFL) के वैज्ञानिकों ने एक 2डी इंकजेट प्रिंटर तकनीक की खोज की है, जिस से एक तस्वीर को घुमाने से दूसरी तस्वीर में बदल जाती है। इस इंकजेट टेक्नोलॉजी में अलग-अलग रंगों के डोटस होते हैं जो एक टोनल की मदद से तस्वीरों को तैयार करते हैं।

5P6L तकनीक में इंक मटैलिक शीट, प्रिंटेड लाइनों के बीच होती है जो मैटल के अनुसार अलग-अलग रंगों को प्रेजेंट करती है। इस में दो तरह के रंगों का प्रयोग होता है। रोशनी की मौजूदगी में कुछ रंग तेज़ होते हैं और कुछ रंग फ़ीके होते हैं, इन अलग-अलग रंगो से यह तकनीक कम करती है। इसको मैटल की मदद से पूरा किया जाता है क्यूंकि सरफेस पर रोशनी पड़ने से मैटल मुड़ीं हुए किरणें तैयार करता है जिससे शैडो तैयार होती है जो एक कागज़ पर दो चित्रों को बनाती है। 


Latest News