एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलेगा 3,999 रुपए वाला यह 4G स्मार्टफोन

  • एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलेगा 3,999 रुपए वाला यह 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-4:45 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपनी क्लाउड सीरीज में एक और स्मार्टफोन को एड करते हुए नया इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी (Intex Cloud Glory) 4G स्मार्टफोन 3,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया गया है। 
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्प्ले:
इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की FWVGA 480 x 854 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 1GHz ARM कोर्टेक्स-A53 (MT6735M) क्वॉड-कोर प्रोसेसर शामिल है साथ ही इसमें गेम्स को खेलने के लिए माली T720 GPU दिया गया है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 1GB RAM के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
इसमें ड्यूल LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 1800 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 7 घंटों का टॉकटाइम और 270 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ, WiFi a /b/g/n/ac और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट शामिल है।


Latest News