इस अपडेट से iPad पर ई-मेल को मैनेज करना हुआ और भी आसान

  • इस अपडेट से iPad पर ई-मेल को मैनेज करना हुआ और भी आसान
You Are HereGadgets
Wednesday, April 13, 2016-1:24 PM
जालंधरः एयरमेल मैक डिवाइसिस के लिए इस साल का सबसे बढ़िया ई-मेल कलायंट है। फरवरी में कंपनी की तरफ से इस को आई.ओ.एस. एप्प के लिए जारी किया गया था जो कि सिर्फ़ आईफोन और एप्पल वॉच के लिए उपलब्ध था। परन्तु अब इस एयरमेल का आई.ओ.एस के लिए 1.1 वर्जन आईपैड के लिए लाया जा रहा है। यह अपडेट एप्प कई सभी फीचर्स के साथ लैस है जिस में स्प्लिट स्क्रीन, मल्टीटास्किंग, रीड रिसीप्ट, स्कैडुअल ई-मेल, कीबोर्ड शाटकट्ट और टच आई.डी. सिक्योरिटी शामिल हैं। 
 
यदि हम आई.ओ.एस. एयरमेल 1.0 की बात करें तो बेशक यह एक क्लिक के साथ सभी ई-मेल को नहीं मैनेज़ कर सकता और केजुअल ईमेल यूजर्स के लिए ज़्यादा लाभदायक नहीं है परन्तु इसमें बेहद लाभप्रद ऑप्शन्स को पेश किया गया है और उन यूजर्स के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है जो अपना ज़्यादातर समय ई-मेल पर बिताने के लिए और ज्यादा पैसे ख़र्च करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया आप्शन है। आईपैड के लिए इसको जारी कर इस की तरफ एक ओर कदम आगे बढ़ाया गया है और स्प्लिट स्क्रीन मोड इनबाक्स के लिए नया है। यह एप प्ले स्टोर पर 4.99 डालर में उपलब्ध है। 

Latest News